-Poem by Aman

सड़क के बीचोंबीच लेटीं
जान से बेपरवाह
उजली पट्टियाँ और
सड़क किनारे खड़े
पैरों में थकान से इतर
भारी खंभे
पूरे रास्ते साथ चलने से
इंकार कर देंगे,
एक दिन।
ट्रेनों के सामान्य श्रेणी में
सफ़र करते लोग
राजनीति की चर्चा और
एक सीट पर पाँच को
एक-एक अंगुल में बैठ जाने की
ज़िद करना छोड़ देंगे,
एक दिन।
अत्याधुनिक मशीनें जो
संवेदनाओं से ओत-प्रोत और
समूचे दिन नौकरी करने में
सक्षम होंगे
काम करना बंद कर देंगे
अचानक ही,
एक दिन।
धरती बीच दुपहरिया में कभी
घूमना-फ़िरना छोड़कर
कहीं आराम करने को ठहरेगी
किसी के हठ करने पर भी
नहीं जागेगी और
सोयेगी बहुत देर तक
बेफ़िक्र होकर,
एक दिन।
ऊब से, या थकान से, या कि
साँस रुकने से ।
और इन सबके बीच
एक दिन
कुछ समय निकालकर
मैं भी कवितायें लिखना छोड़ दूंगा!
If you like our content, do follow us at the following for regular updates!